Logo
Header
img

कुल्लू में अफीम के 32 हजार पौधे नष्ट, मामला दर्ज

कुल्लू, 28 अप्रैल जिला कुल्लू के अंतर्गत थाना पतलीकुहल व सैंज में अफीम उखाड़ो अभियान के तहत पुलिस ने अफीम की लहलहा रही खेती को नष्ट किया है। थाना पतलीकुहल के अंर्तगत पुलिस की टीम बोरी सबकन डमचीन गांव पहुंची जहां वन विभाग की जमीन में अफीम की खेती लहलहा रही थी। पुलिस ने मौका से 7125 अफीम के अवैध पौधों को बरामद कर के नष्ट किया साथ ही नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अन्य मामला थाना सैन्ज के अंर्तगत सामने आया जब पुलिस टीम मैल गांव के समीप पहुंची जहां अफीम की खेती की गई थी। पुलिस ने करीब दो बीघा भूमि से लगभग 26,000 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अवैध खेती राज कुमार निवासी गांव मैल तहसील सैन्ज के द्वारा करनी पाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Top