Logo
Header
img

संसद का शीतकालीन सत्र कल से

नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग के लिए सरकार विपक्ष के नेताओं से बातचीत करेगी। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें विभिन्न दलों के सदन के नेता हिस्सा लेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 07 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पिछले सप्ताह सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले 16 विधेयकों की सूची जारी की थी। बैठक में सदन का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित करने, सत्र के दौरान विधायी कार्यों सहित इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है। सत्र का समापन 29 दिसंबर को होगा।
Top