Logo
Header
img

जम्मू के अरनिया सैन्य कैंप की तस्वीरें खीचने के आरोप में दो श्रमिक हिरासत में

जम्मू, 28 जनवरी (हि.स.)। जम्मू जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अरनिया में स्थित सैन्य कैंप की तस्वीरें खीचने करने के आरोप में दो श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही श्रमिकों के नौ साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार अरनिया सैन्य कैंप के पास सेना के जवानों ने दो मजदूरों को कैंप की तस्वीरें खींचते हुए देखा। जवान श्रमिकों के पास गए और पूछताछ की। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मामले को संदिग्ध देखते हुए उनके नौ साथियों को भी थाने में बुलाकार पूछताछ कर रही है। सभी मजदूर पुंछ और रामबन जिले के रहने वाले हैं। अधिकारी ने कहा कि सैन्य क्षेत्र के पास तस्वीरें खीचने के साथ यह मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि श्रमिकों के तार कहीं किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं।
Top