Logo
Header
img

हिरोशिमा में मिले मोदी-किशिदा, आतंकवाद का फन कुचलने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने जी-20 और जी-7 प्रेसीडेंसी के प्रयासों के तालमेल के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं को उजागर करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने और संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर भी चर्चा की गई। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने समकालीन क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इंडो-पैसिफिक में सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की। शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, पर्यावरण के लिए जीवन शैली (एलआईएफई), हरित हाइड्रोजन, उच्च प्रौद्योगिकी, अर्धचालक और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों पर चर्चा हुई। मार्च में प्रधानमंत्री किशिदा की भारत यात्रा के बाद में यह इस साल दोनों नेताओं की दूसरी बैठक थी। प्रधानमंत्री मोदी ने उपहार में दिए गए बोधि पौधे को हिरोशिमा में लगाने के लिए किशिदा को धन्यवाद दिया।प्रधानमंत्री ने याद किया कि भारतीय संसद हर साल हिरोशिमा दिवस को याद करती है। इस अवसर पर जापानी राजनयिक हमेशा मौजूद रहते हैं। उल्लेखनीय है कि हिरोशिमा वही शहर है जहां पर अमेरिका ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान परमाणु हथियारों का उपयोग किया था।
Top