Logo
Header
img

जन औषधि दिवस पर आज भोपाल में कार्यक्रम

भोपाल, 07 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) राजधानी के एम्स स्थित आडोटोरियम में संपूर्ण 5जी जन औषधि दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। वो चयनित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से वीडियो कॉन्फेन्सिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद, विधायक एवं जिले के जनप्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। कार्यक्रम की थीम "जन औषधि सस्ती भी अच्छी" है। प्रधानमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Top