प्रधानमत्री मोदी ने भीलवाड़ा में एफएम रेडियो का वर्चुअल उद्घाटन किया
भीलवाड़ा, 28 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने भीलवाड़ा सहित देश के 91 नए 100 वॉट एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। अब भीलवाड़ा के लोग भी 20 किमी के दायरे में 100.1 मेगा हर्ट्ज फ्रिक्वेंसी पर ट्यून करके एफएम रेडियो पर गीत-संगीत, सरकारी योजनाओं, मौसम, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि समेत रोचक जानकारी सुन सकेंगे।
भीलवाड़ा में सिविल लाइंस स्थित दूरदर्शन रिले केंद्र में सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह हुआ। इस मौके पर वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उद्घाटन देश में रेडियो कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देगा। मोदी ने समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आज ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में ऑल इंडिया रेडियो द्वारा एफएम सेवाओं के विस्तार में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन से भारत में रेडियो उद्योग में क्रांति आएगी। रेडियो और मन की बात के माध्यम से मुझे देश की ताकत और देशवासियों के बीच कर्तव्य को सामूहिक शक्ति से
कार्यक्रम में सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि देश के 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करने से लगभग 35 हजार वर्गकिमी एरिया कवर होगा। लगभग दो करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। संचार विभाग में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। इसी से देश विश्व की शक्ति बनने जा रहा है। एफएम रेडियो पर मनोरंजन, कृषि सहित सभी जानकारी मिलेगी। भीलवाड़ा में समारोह में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया, प्रशांत मेवाड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
37 साल संचालित हुआ रिले केंद्र-कलेक्ट्रेट के पास दूरदर्शन रिले केंद्र की स्थापना 19 अगस्त 1994 में हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ने रिले केंद्र का उद्घाटन किया। करीब 37 साल तक लोगों का मनोरंजन करने के लिए डीटीएच सुविधा प्रारंभ होने से 31 अक्टूबर 2021 को दूरदर्शन रिले केंद्र बंद हो गया। अब इसी केंद्र में एफएम रेडियो प्रारंभ हुआ है।