Logo
Header
img

प्रधानमंत्री ने रक्षा विनिर्माण में भारत की ताजा प्रगति को लेकर लिंक्डइन पर विचार साझा किए

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखकर देश की रक्षा और एयरोस्पेस यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि पर अपने विचार साझा किए हैं। प्रधानमंत्री ने वडोदरा में सी-295 विमान विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन को देश की रक्षा यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण बताया है।


प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट लिखा, “मेरी नवीनतम लिंक्डइन पोस्ट रक्षा विनिर्माण में भारत की हालिया प्रगति पर केंद्रित है। हम आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी अधिक गति जोड़ने जा रहे हैं।”


प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत की रक्षा क्रांति उड़ान भर रही है’ शीर्षक से पोस्ट करते हुए देश की रक्षा क्रांति को दर्शाने वाले 5 बड़े आंकड़ों पर प्रकाश डाला है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि सी-295 कारखाने को तैयार होने में मात्र दो साल लगे। उन्होंने स्वयं 2022 में इस सेवा की आधारशिला रखी थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था। यह विमान एयरबस के सहयोग से बनाया जाएगा।


अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा उत्पादन में भारत की सफल प्रगति को रेखांकित करने वाले कुछ प्रमुख आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वदेशी युद्धपोतों से लेकर मेड-इन-इंडिया मिसाइलों तक हम रक्षा में आत्मनिर्भर बन रहे हैं और रक्षा उपकरण निर्माता बनने के लिए भी काम कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो रक्षा गलियारों के साथ-साथ आईडीईएक्स का भी उल्लेख किया, जो स्टार्टअप, एमएसएमई और अनुसंधान साझेदारी का समर्थन करता है।


Top