Logo
Header
img

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिणी राज्यों के एनडीए के 48 सांसदों के साथ की मुलाकात

नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)। आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों और रोडमैप पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देर रात तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 48 सांसदों के साथ बैठक की। तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने दक्षिणी राज्यों के समीकरण पर ध्यान देते हुए सांसदों को जीत का मंत्र दिया। संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित इस बैठक में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समुह, और लक्षद्वीप के एनडीए के सांसदों ने भाग लिया। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण राज्यों के उन सीटों पर फोकस करने को कहा जहां एनडीए कुछ ही वोटों से पीछे रह गई थी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने एनडीए के सांसदों के साथ बैठक का सिलसिला 31 जुलाई से शुरू किया था, जो 9 जुलाई तक चलेगा। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी की एनडीए के सांसदों के साथ यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी ने एनडीए के 25 साल पूरे होने के मौके पर 39 दलों के सांसदों के साथ बैठक की थी।
Top