प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गाजियाबाद में आज शाम रोड शो
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) शाम गाजियाबाद में भाजपा के रोड शो में हिस्सा लेंगे। भाजपा ने यहां से अतुल गर्ग को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो की जोरदार तैयारी की गई है। स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से रोड शो का साक्षी बनने का आग्रह किया है। गर्ग ने कहा है कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री अपना आशीर्वाद देने आज शाम गाजियाबाद पहुंच रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की है। फ्रेम किए हुए पोस्टर और बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी लगा दी है। प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शाम को अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में शहर की जनता के बीच रहेंगे। पुलिस के अनुसार, सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की अनुमति होगी। रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी।