Logo
Header
img

पीएम ने 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' स्टॉल का किया वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर मदारीहाट रेलवे स्टेशन पर रेलवे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मदारीहाट विधायक मनोज तिग्गा समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। मनोज तिग्गा ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में 85 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की लगभग 5900 से ज्यादा रेलवे परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी रखे हैं। वहीं, ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय, स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार देने और लोगों को अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना शुरू की है। जिसकी शुरुआत मदारीहाट रेलवे स्टेशन पर भी हुई है।


Top