Logo
Header
img

बेनापोल गेट पर से हटाई गई बंगबंधु की तस्वीर

भारत-बांग्लादेश सीमा के बेनापोल गेट में लगी बांग्लादेशी स्तंभ पर 'बंगबंधु' मुजीबुर रहमान की तस्वीर को सफेद पेंट से ढक दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बनगांव में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो द्वार हैं। मालवाहक ट्रक एक गेट से होकर गुजरते हैं। लोग दूसरे द्वार से यात्रा करते हैं। उस बेनापोल सीमा के दो द्वारों पर से मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी गई है। कहीं तस्वीर को सफेद कपड़े से ढका गया है तो कहीं उस पर सफेद पेंट चढ़ा दिया गया है।

भारतीय व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने बुधवार को बंगबंधु की तस्वीर देखी थी। गुरुवार सुबह जब वे आए तो देखा कि बंगबंधु की तस्वीरें हटाकर सफेद रंग से रंग दिया गया है। उनका दावा है कि मुजीबुर रहमान को दीवार से मिटाया जा सकता है लेकिन बंगालियों के दिमाग से नहीं मिटाया जा सकता।

Top