Logo
Header
img

मेरठ में सड़क दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौत

 इंचौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नेशनल हाईवे-119 पर नंगली ईशा गांव में ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौत हो गई। पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।

मवाना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी अजब सिंह (50) पीआरडी जवान थे। अजब सिंह की ड्यूटी मेरठ में तेजगड़ी स्थित विजिलेंस दफ्तर में लगी हुई थी। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी खत्म करके बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इंचौली थाना क्षेत्र के नंगली इशा गांव में एनएच-119 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने रॉन्ग साइड में आकर अजब सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से अजब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कार में दो युवक और एक युवती सवार थे। मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे भैंसा गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह युवती को परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहे थे।


Top