Logo
Header
img

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के लिए दो जजों की नियुक्ति की है। आज जारी नोटिफिकेशन में इन नियुक्तियों की घोषणा की गई। इन जजों की नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 34 पूरी हो गई है। राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। बता दें 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन दोनों नामों की अनुशंसा की थी।
Top