Logo
Header
img

यमुनानगर: मूलभूत सुविधाओं से जनता परेशान,राजनैतिक पार्टियों का होगा बहिष्कार

उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की जिला इकाई के द्वारा निगम की समस्याओं को लेकर मोहल्ला सभा की शुरुआत बुधवार को शिवनगर कैंप क्षेत्र से की गई। जिला अध्यक्ष सुमन वाल्मीकि ने कहा कि निगम के अधिकारी और कर्मचारी मोहल्लों में काम नहीं करते है और न ही कालोनी वासियों की शिकायतों का समाधान करते है।

इसलिए अब उद्योग व्यापार मंडल की टीमें मोहल्ला सभा कर इनका समाधान करवाएगी। जिसके लिए आज शिवनगर कैंप क्षेत्र में दौरा किया गया है। शिवनगर कैंप क्षेत्र के निवासियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए वहां की पार्षद के बारे में कहा कि वह न तो इस क्षेत्र को आकर देखती है। बल्कि वहां के निवासियों से बात करने से भी वह मुंह फेर लेती है। पार्षद बीना शर्मा का क्षेत्र के विकास की और कोई ध्यान नहीं है। जिसके चलते शिवनगर कैंप क्षेत्र के निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या जो न जाने कब से वहां के लोग सह रहे हैं। सीवरेज, कच्ची गलियों में अत्यधिक गड्डढो का होना, पक्की सड़कों का ना होना, पक्की नालियों का ना होने जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर शिवनगर कैंप के निवासी बहुत ही दुखदाई जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर चुनाव के समय वोट मांगने के लिए तो हर पार्टी के लोग पहुंच जाते हैं।

सत्ता में आने के बाद वही लोग दोबारा वहां जाकर नहीं देखते है और ना ही अपने द्वारा किए गए वादे पर गौर करते हैं। लोगों का यह कहना है की आने वाले समय में यहां किसी भी पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता को आने नहीं देंगे। इस मौके पर शिवनगर कैंप एरिया के निवासी मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Top