Logo
Header
img

किसानों का ऐलान- प्रधानमंत्री के विरोध में पंजाब में फूंकेंगे पुतले

चंडीगढ़, 04 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब कार्यक्रम से पहले किसान संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। किसानों के एक संगठन ने प्रधानमंत्री का विरोध कर राज्यभर में उनके पुतले फूंकने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने राज्य में किसानों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का 5 नवंबर को जालंधर के निकट राधा स्वामी डेराब्यास में आने का कार्यक्रम है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री पंजाब आ रहे हैं। इससे पहले पूर्व चन्नी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लगाए जाने का मामला सामने आया था। किसानों ने ऐलान किया है कि वह पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले फूंकेंगे। इसके साथ ही किसानों ने पंजाब के डेरा व धार्मिक संस्थानों के मुखियों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री से न मिलें। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री किसानों व मजदूरों के पक्ष में नहीं है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लखीमपुर खीरी में गृह मंत्री के बेटे को बचाने का प्रयास किया। दिल्ली में मरने वाले किसानों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। जो भी वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। जब भी प्रधानमंत्री पंजाब आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा।
Top