Logo
Header
img

राहुल गांधी आज मप्र के चुनावी दौरे पर, मंडला और शहडोल में जनसभा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (सोमवार ) मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा तथा शहडोल में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंडला से कांग्रेस ने विधायक ओमकार सिंह मरकाम और शहडोल से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों को उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अनुसार, राहुल गांधी दोपहर दो बजे सिवनी जिले के ग्राम धनोरा पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी शाम को शहडोल पहुंचेंगे। वे यहां पार्टी प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्कों के समर्थन में बाणगंगा मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी जनसभाओं में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए मप्र के विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों पर कांग्रेस की स्थिति अन्य सीटों की तुलना में अच्छी रही है। एसटी के लिए आरक्षित 47 सीटों में कांग्रेस 22 सीटों पर जीती थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को आदिवासी बहुल सीटों से उम्मीद है। उक्त दोनों सीटें पहले चरण के चुनाव में शामिल हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी शहडोल जिले में चुनाव प्रचार के लिए आए थे।
Top