Logo
Header
img

रेल मंत्री ने ओडिशा में ट्रेन हादसे के लिए मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोमवार को ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दुर्घटना में जान गवाने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेलवे डिवीजन के तहत भद्रक-कपिलास रोड रेलवे सेक्शन के कोराई स्टेशन पर सुबह करीब 6.44 बजे एक मालगाड़़ी के डिब्बे पटरी से उतर कर स्टेशन पर चढ़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं।
Top