Logo
Header
img

स्वास्थ्य का अधिकार नागरिकों का हक, पूरे देश में हो लागू : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि 'स्वास्थ्य का अधिकार' देश के हर नागरिक का हक है। इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। राजस्थान सरकार ने 'स्वास्थ्य का अधिकार' विधेयक को पारित कर सिद्ध कर दिया है कि राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है। कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों की पीड़ा को समझा और सभी के लिए मुफ्त जांच व दवाइयों की सुविधा शुरू की। निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए ही उन्होंने 'चिरंजीवी योजना' की शुरुआत की। मीणा ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज दिया जाता है। अब राज्य का कोई भी नागरिक 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किसी भी लिस्टेड अस्पताल में प्राप्त कर सकेंगे। मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 'स्वास्थ्य का अधिकार' हर नागरिक को देने का वादा किया था। जिसे उन्होंने पूरा किया। अब देश के प्रधानमंत्री को इस योजना को पूरे देश में लागू करना चाहिए।
Top