Logo
Header
img

राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार) सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया। रायसीना हिल पर स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे अब्देल फतह अल-सिसी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनसे मुलाकात की। अब्दुल फतेह अल-सिसी आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। वह दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करने का प्रस्ताव करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय कारोबार के साथ ही रक्षा क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ वह पहले एकांत में बातचीत करेंगे। फिर द्विपक्षीय आधिकारिक चर्चा होगी। इसके बाद दोनों देश संयुक्त बयान जारी करेंगे। दोनों देशों के बीच करीब आधा दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। अल-सिसी मंगलवार शाम छह बजे विमान से नई दिल्ली पहुंचे हैं।
Top