Logo
Header
img

राष्ट्रीय लोक अदालत के 25 बैंच में हो रही सुनवाई

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम् बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत शनिवार को इस साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया। जिसमें सामूहिक रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलन किया। उसके बाद सभी बैंचों पर काम प्रारंभ हुआ। डीएलएसए के सचिव उमेश प्रसाद ने बताया कि आज का यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है। उसके बाद 11 मई, 14 सितंबर और 14 दिसंबर को यह आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार भागलपुर सिविल कोर्ट में 19 बेंच, नवगछिया में पांच बेंच और कहलगांव में एक बेंच में सुनवाई की जा रही है। जिसमें 75 हजार केस के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें 31 हजार बैंक के केस भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी के भी मामले की सुनवाई की जा रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर दो पक्षों में किसी तरह का मतभेद हो तो उसे समाप्त कर लेना चाहिए। इससे दोनों पक्ष के लोग मन से भी शांत रहेंगे और आर्थिक रूप से भी परेशान नहीं होंगे। केस होने से दोनों पक्षों को काफी परेशानी होती है। इससे बचना चाहिए।
Top