नमो सखी संगम मेला में मोटिवेशनल स्पीकर जय वसावड़ा और नेहलबेन गढ़वी का सेमिनार आयोजित
भावनगर, 10 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने कहा कि महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं। वह विभिन्न क्षेत्रों में काफी प्रगित कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं की सराहना करते हुए सभी से मेले का अधिकतम लाभ उठाने का अनुरोध किया। वह सोमवार को भावनगर के जवाहर मैदान में नौ से 12 मार्च तक आयोजित नमो सखी संगम मेला में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कहा कि "नमो सखी संगम मेला" को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन शाम 6 से 10 बजे तक मैदान में कदम रखने की जगह नहीं थी। करीब 10,500 से अधिक लोगों ने मेले का दौरा किया और शुद्ध स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की।
इस दौरान सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर जय वसावड़ा ने "स्त्री शक्ति, मुक्ति और प्रगति" विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। ईरमा आनंद के प्रोफेसर डॉ. राजेश जैन ने "ग्रामीण उद्यमिता" पर वक्तव्य दिया। दोपहर के सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर नेहलबेन गढ़वी ने "स्त्री सशक्तिकरण" पर सेमिनार आयोजित किया। डॉ. रजनीबेन परिख ने महिला स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार पर उपयोगी जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ. पूजाबेन सापोवडिया और डॉ. राजूभाई रोजिया ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर लखपत की उर्मिला जाडेजा ने अपनी सफलता की कहानी प्रस्तुत की।
उल्लेखनीय है कि नमो सखी संगम मेला का उद्घाटन नौ मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान मेयर भरतभाई बारड, जिला विकास अधिकारी हनुल चौधरी, जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक जयश्रीबेन जरू सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।