Logo
Header
img

संजय राउत की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

मुंबई, 02 नवंबर (हि.स.)। पत्राचाल घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राऊत की जमानत याचिका पर बुधवार को विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने राऊत की न्यायिक कस्टडी 9 नवंबर तक बढ़ा दी है। अब ज़मानत याचिका पर पीएमएलए कोर्ट 9 नवंबर को फैसला सुनाएगी। पत्राचाल घोटाला मामले में बुधवार को संजय राऊत की जमानत याचिका पर विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। संजय राऊत की ओर से वकील अशोक मुंदरगी पेश हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने आज कोर्ट में लिखित जवाब पेश किया। इसके बाद विशेष कोर्ट ने संजय राऊत की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख दिया। कोर्ट ने 9 नवंबर तक संजय राऊत की न्यायिक कस्टडी बढ़ा दी। दरअसल, गोरेगांव पत्राचाल में हुए 1034 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में ईडी ने मनी लाड्रिंग एंगल से जांच के बाद संजय राऊत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। संजय राऊत को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है।
Top