जोधपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। आज श्रावण मास का पांचवां और अंतिम सोमवार भी है। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी। शहर के अचलनाथ महादेव, जबरेश्वर महादेव गोल बिल्डिंग, भूतनाथ, कदमकंडी, सिद्धनाथ महादेव मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान एवं रूदी पाठ हुए। भक्तों ने शिवजी का कई से अभिषेक किया और मंगल की कामना की। लोगों ने इस अवसर पर व्रतोपवास भी रखा। आज शाम को कई शिव मंदिरों में भजन संध्या कार्यक्रम भी होंगे।