नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रतिस्पर्धा आयोग की ओर से लगाए गए 1,338 करोड़ के जुर्माने के खिलाफ गूगल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। गूगल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने गूगल की याचिका पर 16 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने अक्टूबर 2022 में एन्ड्रॉयड के लिए बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए 1,338 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) का दरवाजा खटखटाया।
एनसीएलटी ने 4 जनवरी को प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और गूगल से जुर्माने की राशि का दस फीसदी जमा करने का आदेश दिया।