Logo
Header
img

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को सुनवाई करेगा

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दाखिल की गई सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को सुनवाई करेगा। आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष फिल्म निर्माता की ओर से मामले को उठाते हुए इस मामले की सुनवाई की मांग की गई। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले पर 21 जुलाई को सुनवाई तय है। हम उस दिन सुनवाई करेंगे।

फिल्म निर्माता की तरफ से कहा गया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ भी हमने याचिका दाखिल की है जिसमें उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। उस याचिका पर भी उस दिन ही सुनवाई करने का आदेश दिया जाए। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को सुनवाई के लिए तैयार हो गया।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धार्मिक चरित्रों को गलत तरीके से दिखाने के लिए निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को 27 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।उल्लेखनीय है कि फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म देखने के बाद इसके डॉयलॉग्स की सोशल मीडिया समेत कई हलकों में काफी आलोचना हुई। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन औऱ सैफ अली खान ने राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।


Top