सुप्रीम कोर्ट आज पंजाब सरकार की बजट सत्र बुलाने की मांग पर सुनवाई करेगा
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट आज पंजाब सरकार की बजट सत्र बुलाने की मांग पर सुनवाई करेगा। आज पंजाब सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए सुनवाई की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने आज ही सुनवाई का आदेश दिया।
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र बुलाने के कैबिनेट के अनुरोध को अनसुना करने पर राज्यपाल के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, 22 फरवरी को पंजाब कैबिनेट ने बजट सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। 23 फरवरी को राज्यपाल ने कहा था कि वह कानूनी राय लेंगे। इसके बावजूद अभी तक राज्यपाल ने बजट सत्र पर कोई जवाब नहीं दिया है। इसके बाद अब पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।