Logo
Header
img

पुलवामा में आतंकी कमांडर के घर पर एसआईयू का तलाशी अभियान

जम्मू, कश्मीर की स्टेट इंवेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) द्वारा पुलवामा में लश्करे तौयबा के कमांडर के घर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान पुलवामा के काकापोरा में अब्दुल अजीज घर पुत्र गुलाम मोहम्मद धर के घर में जारी है और यह घर लश्करे तौयबा के आतंकी कमांडर रियाज अहम्मद घर के पिता का है जो पिछले आठ सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है। तलाशी अभियान पुलिस स्टेशन पुलवामा में दर्ज एफआईआर नम्बर 239/2022 के तहत चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
Top