सीरम के पास कोवावैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज उपलब्ध
पुणे, 23 अप्रैल देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना का मौजूदा स्ट्रेन खतरनाक नहीं है। यह हल्का स्ट्रेन है। बुजुर्ग अगर चाहें तो एहतियाती तौर पर बूस्टर ले सकते हैं। अदार पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज उपलब्ध हैं। हम अगले दो-तीन महीनों में इतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की डोज भी तैयार करेंगे। कंपनी अमेरिका और यूरोप को कोवोवैक्स वैक्सीन दे रही है। यह भारत में बनी एकमात्र कोरोनारोधी वैक्सीन है, जिसे अमेरिका और यूरोप में मंजूरी मिली है।