Logo
Header
img

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शाह ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मतदाता दिवस संवैधानिक मूल्यों को मनाने का दिन है। यह दिन शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण के लिए नागरिकों के मतदान अधिकारों का उपयोग करने की जिम्मेदारी को रेखांकित करता है। शाह ने कहा कि वह देश के युवाओं से अपील करते हैं कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आगे आएं। उल्लेखनीय है कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इस लिए वर्ष 2011 में तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने इसी दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत की।
Top