Logo
Header
img

श्रद्धा मर्डर केस : सीबीआई जांच की मांग के लिए हाईकोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर श्रद्धा मर्डर केस की जांच दिल्ली पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई है। एक वकील की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि पुलिस जांच से जुड़ी हर जानकारी मीडिया को लीक कर रही है। छह महीने पहले हुए इस मर्डर की मुकम्मल जांच करने में पुलिस समर्थ नहीं है इसलिए जांच सीबीआई को सौंपी जाए। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से जांच से जुड़ी जानकारी लीक करने के चलते सबूतों की बरामदगी वाली जगह पर सामान्य लोगों और मीडियाकर्मियों को आवाजाही जारी है। मीडिया ट्रायल शुरू हो चुका है और लोग बिना ट्रायल के ही आफताब की फांसी की मांग करने लगे हैं। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 18 नवंबर को रोहिणी स्थित फोरेंसिक लैब को निर्देश दिया है कि वो आरोपित आफताब का नार्को टेस्ट पांच दिनों के अंदर करें। 17 नवंबर को कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी थी। श्रद्धा आफताब के साथ रहती थी। आफताब पर आरोप है कि उसने श्रद्धा की हत्या कर शव के करीब 30 टुकड़े किए और उसे फ्रीज में रख कर शव के अंगों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंकता था। पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा के कई अंगों को बरामद किया है।
Top