Logo
Header
img

एसआईए ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़ी और संपत्तियों को किया कुर्क

अनंतनाग, 7 जनवरी (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़ी और संपत्तियों को कुर्क किया है। एक अधिकारी ने बताया कि एसआईए ने अनंतनाग जिले के सिरहामा, विड्डी श्रीगुफवारा, अरवानी और मुख्य शहर कुलगाम में ये संपत्तियां कुर्क की हैं। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों में दो मंजिला एक मकान, 7 मरला जमीन, 56 कनाल कृषि भूमि, 02 कनाल 7 मरला जमीन, 3 कनाल 4 मरला जमीन और 1.5 कनाल जमीन शामिल है। अधिकारी ने वताया कि एसआईए द्वारा एक मामले की जांच के सिलसिले में इन संपत्तियों को जब्त किया गया है।
Top