Logo
Header
img

अंबिकापुर : नलों से बदबूदार बारिश का पानी पहुंचा लोगों के घरों तक, पीने और घरेलू उपयोग के लिए भी नहीं हो रहा काबिल

सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के रहवासी इन दिनों दूषित और बदबूदार पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। नगर में घरेलू नलों से शुद्ध पेयजल की बजाय बारिश का गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। लोग पीने तो दूर, घरेलू उपयोग के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं।

बारिश और सफाई अभियान बना मुसीबत की जड़प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीतापुर में नालियों की सफाई अभियान के तहत कारगिल चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक वर्षों पुरानी जाम नालियों की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। इसी दौरान, नाली के नीचे से गुजर रही पानी सप्लाई पाइपलाइन जेसीबी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। अब इसी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से होकर नाली और बारिश का गंदा पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है।

संक्रमण का खतरा बढ़ामानसून के इस मौसम में पहले ही डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियां फैल रही हैं, वहीं दूषित पानी से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नलों से निकल रहा पानी इस कदर बदबूदार और मटमैला है कि इसे न तो पी सकते हैं और न ही किसी अन्य कार्य में उपयोग किया जा सकता है।

नगर पंचायत जुटी है समाधान मेंसीतापुर नगर पंचायत इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रही है। भारी बारिश के बावजूद कर्मचारी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की तलाश और मरम्मत कार्य में जुटे हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने आज शुक्रवार काे बताया कि, "नलजल शाखा के समस्त कर्मचारियों को पाइपलाइन खोजने और सुधार कार्य में लगा दिया गया है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए।"

Top