Logo
Header
img

स्पाइसजेट ने कैप्टन के वेतन में किया इजाफा

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स)। सस्ती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने दीपावली से पहले अपने विमान कैप्टनों के वेतन में वृद्धि करते हुए बड़ा तोहफा दिया है।

विमानन कंपनी ने बुधवार को विमान कैप्टनों के मासिक वेतन में इजाफा करते हुए कहा है कि अब उन्हें हर महीने 80 घंटे की फ्लाइट के लिए 7 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। स्पाइजेट विमान कैप्टनों के वेतन में यह बढ़ोतरी एक नवंबर, 2022 से लागू होगी। इस वृद्धि के बाद स्पाइसजेट में कैप्टन का वेतन उनके कोरोना महामारी के वेतन की तुलना में ज्यादा होगा।

उल्लेखनीय है कि अपने परिचालन को लेकर खबरों में रहने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पिछले महीने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया था। एयरलाइन कंपनी ने उस समय जारी बयान में कहा था कि विमानन संचालन में आ रहे खर्च को औचित्यपूर्ण बनाने के लिए यह अस्थायी कदम उठाया गया है।

Top