Logo
Header
img

शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से फिसला शेयर बाजार

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बली पड़वा की छुट्टी के बाद आज खुले घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में मजबूती की स्थिति बनी नजर आई। हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारों और बिकवालों की खींचतान के कारण उतार-चढ़ाव भी होता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे फिसलकर कारोबार करते दिखे। इस गिरावट के बावजूद पॉजिटिव नोट्स की वजह से बाजार में लगातार मजबूती बनी हुई थी। पहले घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,860 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,200 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 660 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बने हुए थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 8 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सिप्ला के शेयर 5.01 प्रतिशत से लेकर 1.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो के शेयर 1.05 प्रतिशत से लेकर 0.28 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण 248.36 अंक की मजबूती के साथ 59,792.32 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स पहले आधे घंटे के कारोबार में ही 415.98 अंक उछल कर 59,959.94 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इस उछाल के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी नीचे फिसलने लगा। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 218.58 अंक की मजबूती के साथ 59,762.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 115.05 अंक की उछाल के साथ 17,771.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद इस सूचकांक को खरीदारों का साथ मिला, जिसके कारण पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 127.55 अंक उछलकर 17,783.90 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी में भी तेज गिरावट शुरू हो गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 75.45 अंक की तेजी के साथ 17,731.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने बढ़त के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 49.59 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,593.55 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 43.20 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़ कर 17,754 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को सेंसेक्स 287.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,543.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 74.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,656.35 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
Top