Logo
Header
img

सरकारी बैंक में अचानक इमरजेंसी सायरन बजने के बाद मचा हड़कंप

 सिलीगुड़ी के शिवमंदिर स्थित एक सरकारी बैंक के अंदर गुरुवार रात अचानक इमरजेंसी सायरन बजने से बाजार के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों के होने की आशंका पर घंटों तक मोर्चा संभाला। सूचना पाकर बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के शिवमंदिर बस स्टैंड स्थित सरकारी बैंक से बैंक कर्मी काम खत्म कर निकले थे। तभी रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक इमरजेंसी सायरन बज उठा। जिससे स्थानीय दुकानदार घबरा गए। आनन-फानन में इसकी सूचना माटीगाड़ा पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। बैंक अधिकारियों के आने तक लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अंदर क्या हुआ है। पुलिस ने तब तक बैंक को चारों तरफ से घेर कर जांच शुरू कर दी। बाद में बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में बैंक अधिकारी ने खोलकर जांच शुरू किया। लेकिन कहीं कुछ गड़बड़ी नजर नहीं आई और अंदर सब कुछ ठीक-ठाक मिला। जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने इमरजेंसी सायरन बंद कर दिया।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि यांत्रिक खराबी के कारण इमरजेंसी सायरन बजा था। कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

Top