रांची, 23 जुलाई (हि.स.)। ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने केन्द्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। उन्हाेंने कहा कि बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही गांव, गरीबों, किसानों, युवाओं, उद्यमियों के आर्थिक व सामाजिक विकास की परिकल्पना को पूरा करेगा। यह बजट राष्ट्र समेत सभी राज्यों के समावेशी विकास को भी बल प्रदान करेगा। उन्होंने इस जनकल्याणकारी और जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद दिया।