Logo
Header
img

तमिलनाडु के बेरोजगार युवकों को कुवैत का नकली वीजा देने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु राज्य से नौकरी की तलाश में मुंबई आए किसान परिवारों के बेरोजगार युवकों को कुवैत का नकली वीजा देने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद समसूद को गिरफ्तार किया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार चेंबूर में रहने वाले मोहम्मद समसूद ने तमिलनाडु के दस युवाओं से 50-50 हजार रुपये लेकर नकली वीजा दिया था। समसूद ने इन दस लोगों के रहने की व्यवस्था कुर्ला के एक लॉज में की थी। इसके बाद साबू सिद्दीकी ने अस्पताल ले जाकर सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया था। इससे बेरोजगार युवकों को लगा कि सब कुछ सही चल रहा है, इसलिए सभी ने समसूद को साढ़े पांच लाख रुपये दिए थे। इसके बाद कुवैत जाने के लिए यह सभी दस युवक मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन जांच के दौरान इनके वीजा नकली पाए गए। इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया। इन सभी से सच्चाई जानने के बाद चेंबूर पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर बीती रात समसूद को गिरफ्तार कर लिया है।
Top