Logo
Header
img

तवांग में चीन से झड़प पर कांग्रेस की सरकार से संसद में चर्चा की मांग

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के तवांगमें हुई भारत और चीन की सेना के झड़प के मुद्दे को कांग्रेस आज संसद में उठाएगी। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 176 के तहत राज्यसभा में नोटिस दिया है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया था।
Top