तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी ने दिल्ली शराब घोटाले का विवरण मांगा
हैदाराबाद, 04 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद सदस्य के कविता ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में सीबीआई से पूरा विवरण शिकायत की प्रतियों के साथ उपलब्ध कराने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने कविता को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।
कविता ने शुक्रवार को नोटिस भेजने वाले सीबीआई अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि इन दस्तावेजों मिलने के बाद वह पूछताछ के लिए स्थान और समय तय करती हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को कविता को 06 दिसंबर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। उन्हें पूछताछ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार जगह की सूचना देने को कहा है।