Logo
Header
img

नामांकन वापसी पर बागियों के तेवर नर्म,पर्चे हुए वापस

हमीरपुर, 27 अप्रैल मौदहा नगरपालिका सामान्य निर्वाचन के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन नाम वापसी के साथ ही बागियों के तेवर नर्म होने के साथ ही अध्यक्ष पद के पांच लोगों ने अपने नामांकन वापस ले लिए।जिसके बाद अब मुकाबला प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच सिमट कर रह गया था।जबकि बीजेपी के लिए बगावत कर चुनवी समर में कूदे आशीष सिंह उर्फ अल्लू मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। नगरपालिका सामान्य निर्वाचन के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया नाम वापसी के साथ गुरुवार को समाप्त हो गई।जबकि बीजेपी और सपा के लिए मुसीबत बन रहे बागियों के पर्चे वापस लेने के साथ ही दोनों प्रमुख दलों की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। क्योंकि बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह और बरदानी लाल गुप्ता ने टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय नामांकन कर दिया था लेकिन नाम वापसी के समय दोनों नेताओं ने अपने आप को चुनावी समर से हटा लिया। जबकि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला गोस्वामी ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है,तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ओर से रानी और मोहन बाबू ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है।जिससे अध्यक्ष पद के लिए सीधे मुकाबला बीजेपी, सपा और बीएसपी के बीच होने की संभावना बन गई है। वहीं सदस्यों के कुल 193 उम्मीदवारों मे से नौ उम्मीदवारों के चुनावी मैदान से हटने के चलते इनकी संख्या 184 रह गई है जिनमें से दिनेश चंद्र पुत्र राजाराम वार्ड नंबर 6 निर्दलीय, यास्मीन बानो पत्नी बसी अहमद निवासी उपरोक्त निर्दलीय,शमीम बानो पत्नी जलालुद्दीन निवासी निजामी पुरा निर्दलीय ,सलमा बेगम पत्नी सुजा उद्दीन निवासी हुसैनगंज निर्दलीय,शीबा गोसिया पत्नी मोहम्मद यूसुफ निवासी हुसैनगंज क्योटरा मौदहा निर्दलीय, बदरुद्दीन पुत्र अला बख्श निवासी बांघा निर्दलीय, नजमा बानो पत्नी स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार निवासी उपरौस, किरन पत्नी बाबूराम निवासी सिचोली निर्दलीय, सज्जन कुमारी पत्नी ओमप्रकाश निवासी फत्तेपुर पूर्वी निर्दलीय आदि ने अपने पर्चे वापस ले लिए।
Top