Logo
Header
img

चाबी किसी ओर को दिए जाने से सोमवार को समय पर नहीं खुल पाया नगर परिषद कार्यालय

एक ओर यहां प्रदेश प्रशासन कार्यालयों में अनुशासन बनाने तथा कार्यालयों को सही समय पर खोलने व कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन दूसरी ओर अभी भी कुछ स्थानों पर उनके प्रयास किसी न किसी वजह से असफल सिद्ध हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ उधमपुर नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को देखने को मिला। नगर परिषद कार्यालय जो सुबह 10 बजे खुलना था वहां के सेंटरी इंस्पैक्टर द्वारा कार्यालय की चाबी कार्यालय के समीप रहने वाली शालू खजूरिया को इसलिए सौंप दी कि उसके दो कुत्ते वहां पर फंस गए थे। सोमवार को कार्यालय सही समय पर नहीं खुला तथा कर्मचारियों को बाहर इंतजार करना पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए वहां असमंजस की स्थिति बन गई। इसकी जानकारी लगते ही तहसीलदार उधमपुर जय सिंह व थाना प्रभारी रघुबीर चैधरी भी मौके पर पहुंचे तथा मसले को सुलझाने लगे। करीब एक घंटे के उपरांत शालू खजूरिया से पुलिस ने चाबी लेकर कार्यालय को खुलवाया गया तथा उसके उपरांत कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सका। वहीं जब इस संबंध में सेंटरी इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उसने बताया कि रात को उनको डीसी कार्यालय से फोन आया था कि नगर परिषद कार्यालय के समीप रहने वाली एक महिला शालू के दो कुत्ते कार्यालय में फंस गए हैं तो उन्होंने एक लड़के हाथ चाबी भेजी लेकिन शालू द्वारा कुत्तों को निकालने के उपरांत चाबी नहीं लौटाई गई। अब जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।
Top