Logo
Header
img

कोरोना के हालात पर आज केंद्र की राज्यों से वार्ता

नई दिल्ली, 07 अप्रैल । देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ती रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया आज (शुक्रवार) दोपहर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 195 दिन बाद कोरोना के 5,335 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले दर्ज किए गए थे। इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,39,054 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
Top