Logo
Header
img

मालदा के दौरे पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा

भाजपा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल में प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। प्रधानमंत्री के बाद गुरुवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मालदा रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि माणिक साहा का मालदा का दो दिवसीय दौरा है। बागडोगरा एयरपोर्ट से मालदा के लिए रवाना होने से पहले माणिक साहा ने पत्रकारों से कहा कि मालदा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा और संगठनात्मक बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री गारंटी की बात करते हैं और गारंटी भी देते है। वहीं, उन्होंने संदेशखाली की घटना पर ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शासन विफल हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के विभिन्न इलाकों में जिस तरह की घटना घट रही है वह वांछनीय नहीं है।


Top