Logo
Header
img

डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

मीरजापुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। चुनार कोतवाली अंतर्गत चचेरी मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सराय टेकौर निवासी आकाश उर्फ गोलू शर्मा (20) पुत्र रमन शर्मा व रंजन (22) पुत्र विंध्याचल यादव निवासी भक्ति थाना दिलदार नगर गाजीपुर बाइक से देर रात लगभाग साढ़े नौ बजे महामाया कंपनी में काम करने जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। रंजन चुनार में ही किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है।
Top