Logo
Header
img

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खंती में पलटने से दो मजदूरों की मौत

फतेहपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में रविवार को मजदूरों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गहरी खंती में गिर कर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार चार मजदूर दब गए जिनमें दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मलवां थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में मजदूर द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही थी। इस काम के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूर रावतपुर गांव जा रहे थे। राष्ट्रीय राज्यमार्ग-दो स्थित नसीरपुर मोड़ के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरी खंती में गिरकर पलट गया। चालक सहित चारों मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को जब तक बाहर निकालती, इससे पहले ही राधा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मजदूर रामू (25) और सूरज (25) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में चालक संजय और आशीष गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में अन्य दो मजदूर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Top