Logo
Header
img

स्विफ्ट डिजायर और बाइक की टक्कर, दो युवक घायल

कोडरमा, 27 दिसम्बर (हि. स.)। तिलैया थाना अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के समीप मंगलवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान मो सोहैल (18 ) और आरिस (18 ) दोनों जलवाबद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी बाइक से तिलैया से कोडरमा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक के समीप एक कार के जोरदार टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज जोरदार थी और घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुटे। युवकों को आसपास के लोगों ने 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करके मो आरिस को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद कार में तोड़फोड़ भी की गई जबकि कुछ लोग कार को कोडरमा लाना चाहते थे। पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में किया।
Top