Logo
Header
img

दस लाख के जाली नोटों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर

कोलकाता, 31 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 10 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल रज्जाक खान (40) और शहर अली (43) के तौर पर हुई है। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने मंगलवार सुबह इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तस्करों को सोमवार अपराह्न मैदान थाना अंतर्गत डफरिन रोड से गिरफ्तार किया गया। इनके पास जाली नोटों की मौजूदगी की सूचना पहले मिल गई थी। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 2000 रुपये के 500 जाली नोट बरामद किए गए, जिसकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी मिली है कि ये लोग असम से जाली नोट लेकर कोलकाता आए थे जहां उसे किसी और को सुपुर्द किया जाना था।
Top