Logo
Header
img

उदयनिधि स्टालिन आज शाम मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से

चेन्नई (तमिलनाडु), 28 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन आज (मंगलवार) शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उदयनिधि स्टालिन अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली गए हैं। उदयनिधि तमिलनाडु के खेल और ग्रामीण मामलों के विकास पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भी मुलाकात करेंगे। प्रवक्ता ने कहा है कि मंत्री उदयनिधि नई दिल्ली में विपक्षी दलों के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे और उन्हें एक मार्च को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के 70वें जन्मदिन समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे।
Top