Logo
Header
img

भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 151 रनों का लक्ष्य, जेमिमाह ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

सिलहट, 1 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 150 रन बनाए। भारत की तरफ से जेमिमाह रोड्रिग्स ने 76 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों की पारी खेली।




इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 13 के कुल स्कोर पर सुगंदीका कुमारी ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (06) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 23 के कुल स्कोर पर ओशादी रानासिंघे ने शेफाली वर्मा को आउट का भारत की शुरूआत बिगाड़ दी। हालांकि इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 115 रनों तक ले गईं। इस दौरान जेमिमाह ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 115 के कुल स्कोर पर रानासिंघे ने हरमनप्रीत को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। हरमन ने 30 गेंदो पर 33 रन बनाए। कौर के आउट होने के बाद जेमिमाह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और 134 के कुल स्कोर पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। जेमिमाह ने 53 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद रिचा घोष (09) और पूजा वस्त्राकर (01) जल्दी-जल्दी आउट हो गईं। दयालन हेमलता 13 और दीप्ती शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए।




श्रीलंका की तरफ से ओशादी रानासिंघे ने 3 और सुगंदीका रानासिंघे व चमारी अट्टापट्टू ने 1-1 विकेट लिया।


Top